Muradabadउत्तरप्रदेश

टीएमयू बीटेक-सीएस की एस्ट्रेला में फ्रेशर्स का धमाल

ख़ास बातें
ऋद्धि-सिद्धि भवन में सीसीएसआईटी के आदित्य मि. तो माही बनीं मिस फ्रेशर
कृतिका जैन ने मिस प्रिंसेज़ तो प्रशांत ने जीता मिस्टर प्रिंस का खिताब
वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने समझाए सीनियर्स के साथ स्ट्रॉन्ग बॉंडिंग के गुर
स्टुडेंट्स के सर्वांगीण विकास के लिए टीएमयू संकल्पित: प्रो. द्विवेदी

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइंसेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- सीसीएसआईटी में बीटेक-कंप्यूटर साइंस की फ्रेशर्स पार्टी-एस्ट्रेला 2023 में आदित्य आर्यन को मिस्टर फ्रेशर और माही सिंह को मिस फ्रेशर चुना गया। फ्रेशर्स पार्टी में छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर से सभी का दिल जीत लिया। स्टुडेंट्स ने नृत्य, गायन, रैप वॉक, टैलेंट राउंड आदि परफॉर्मेंस किए। सीनियर्स और जूनियर्स ने डांस, सिंगिंग, शायरी, गेम्स, स्टैंडअप जैसे कई प्रदर्शन किए। स्टुडेंट्स प्रशांत कुमार को मिस्टर प्रिंस और कृतिका जैन को मिस प्रिंसेज़ के टाइटल्स से नवाजा गया।

इससे पहले टीएमयू के वाइस चांसलर प्रो. रघुवीर सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, एफओईसीएस के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी, वाइस प्रिन्सिपल प्रो. अशेन्द्र कुमार सक्सेना, एचओडी डॉ. शम्भू भारद्वाज और बीटेक-कंप्यूटर साइंस के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री रूपल गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके सरस्वती वंदना के साथ फ्रेशर्स पार्टी-एस्ट्रेला का शुभारम्भ किया।

इनके अलावा फ्रेशर्स पार्टी-एस्ट्रेला में रनर अप, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, सर्वश्रेष्ठ ड्रेसिंग सेंस, खेलों के विजेता, क्विज़ विजेता जैसे टाइटल्स भी स्टुडेंट्स को दिए गए। मिस्टर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता के पहले राउंड में फ्रेशर्स ने रैंप वॉक प्रस्तुत किया। दूसरे टैलेंट हंट राउंड में सभी ने सिंगिंग, डांसिंग, शायरी और मिमिक्री से संबन्धित टास्क परफॉर्म किए। अंतिम प्रश्नोत्तरी राउंड के बाद निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए।

इस मौके पर वाइस चांसलर प्रो. रघुवीर सिंह ने सीनियर्स के साथ स्ट्रॉन्ग बॉंडिंग के महत्व पर विस्तार प्रकाश डाला। एफओईसीएस के निदेशक प्रो. द्विवेदी ने बीटेक-कंप्यूटर साइंस प्रोग्राम के महत्व और इससे जुड़े करियर के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निर्णायक मण्डल में श्री आदित्य जैन, मिस इंदु त्रिपाठी, मिस सुकृति जैन आदि शामिल रहे। इस अवसर पर डॉ. संदीप वर्मा, श्री मो. सलीम, श्री मनीष तिवारी, मिस रोहिल्ला नाज़, श्री विशाल मोहन गुप्ता, श्री ऋषि सक्सेना आदि समेत सभी स्टुडेंट्स और फ़ैकल्टी मेम्बर्स मौजूद रहे। संचालन स्टुडेंट्स कृष्णा अमन, आर्यन जैन, अर्पिता श्रीवास्तव और सेजल जैन ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button