लंबगांव, – राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा के खिलाॅफ प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी के नेतृत्व मे 7 अप्रैल काे खैट पर्वत पर धरना प्रदर्शन करेंगे तथा मधु कैटप मर्दनी खैट मंदिर मे हवन यज्ञ एंव पूजा अर्चना कर न्याय की गुहार लगायेंगे यहां लंबगांव मे पञकाराें से बातचीत करते हुये
विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा सत्ता के नशे में निरंकुश हो गई है विपक्ष की आवाज को कुचलना चाहती है और नीरव मोदी को अपना संरक्षण दे रही है ।उन्होंने कहा नीरव मोदी ग्यारह लाख करोड़ एस बीआई एलआईसी और जनता का ,अडानी ने डूबा दिया । बीस हजार करोड़ रुपए अडानी की कंपनी में किसका है । नीरव ललित मोदी चौदह हजार करोड़ भारत मां का लूट कर भाग गए ऐसे ओबीसी समर्थकों व ऐसे ओबीसी को दंड वत जो भारत माता को लगातार आर्थिक चोट पहुंचा रहे हैं और प्राणों से प्रिय भारत मां को नुकसान पहुंचा रहे हैं । उन्होंने कहा कि सरकार मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने को और विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है इसलिए राज्य निर्माण की भूमि जहां से राज्य निर्माण को ललकारा गया था उसी खेत पर्वत से केंद्र एवं राज्य प्रचंड बहुमत की सरकार के खिलाफ ललकार लगाई जाएगी और मां भगवती से न्याय की गुहार लगाई जाएगी और प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की जाएगी ।