
प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच की बैठक भदुरा पट्टी के
सेमधार में पूर्व प्रधानाचार्य चंदन सिंह पोखरियाल की अध्यक्षता में हुई ,जिसमें नागरिक सम्मान मंच के अध्यक्ष धूम सिंह रांगड भी मौजूद रहे ,आज की बैठक में मौजूद सभी लोगो ने प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच के द्वारा क्षेत्र के ख्यातिप्राप्त लोगों को सम्मानित करने सहित क्षेत्र में नशा उन्मूलन के लिए किए जाने वाले कार्यों ,जल जंगल को बचाने की मुहिम का स्वागत किया व सभी ने एक स्वर में नागरिक सम्मान मंच के कार्यों में सहयोग देने की बात कही।आज की बैठक में पूर्व प्रधानाचार्य सी एस पोखरियाल , धूम सिंह रांगड के अलावा ,पूर्व प्रधानाचार्य सिरताज सिंह सजवान ,पूर्व अध्यापक महेश प्रसाद व्यास जी,मंच के भदूरा पट्टी संयोजक व लिखवार गांव प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कुड़ी जीत सिंह रावत , पूर्व प्रधान खुशहाल सिंह रावत जी,कोटल गांव के प्रधान मुरारी सिंह सजवान ,कुड़ी के क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि त्रिलोक रावत ,कुड़ी प्रधान सुंदर सिंह रावत ,गढ़ सिनवाल गांव के प्रधान प्रतिनिधि रोशन नाथ ,बनियानी के प्रधान प्रतिनिधि आंनद सिंह रावत , लिखवार गांव के सामाजिक कार्यकर्ता महेश प्रसाद पैन्यूली दुर्गा प्रसाद पैन्यूली , सौड के सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रवीण व्यास राम सिंह रावत जी आदि उपस्थित रहे।