
Dr K L Talwar : 2 अक्टूबर, चकराता।
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत महाविद्यालय परिवार ने गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। रामधुन गायन के उपरांत वक्ताओं ने महात्मा गांधी जी के सत्य व अहिंसा और शास्त्री जी की सादगी व जय जवान-जय किसान जैसे विचारों पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा.सुमेर चंद के निर्देशन में ‘वर्तमान समय में गांधी दर्शन उपयोगिता’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अंशिका, आकांक्षा व डिंपल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में सघन स्वच्छता अभियान व जनजागरण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में डा.नरेश सिंह चौहान, डा.जितेंद्र दिवाकर,डा. आराधना भंडारी,डा. स्वाति शर्मा, रोशन बख्श, विनोद जोशी अर्जुन सिंह एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।