विधायक विक्रम सिंह नेगी ने रखा उपवास ।
रजाखेत : गांधी जयंती एवम पूर्व प्रधानमंत्री स्व .लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए साथ ही मुजफ्फर नगर कांड की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई एवम दिवंगत अंकिता की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई । प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने अपने आवास पर उपवास किया ।उन्होंने कहा कि गांधी के देश में उनके विचारों की हत्या की जा रही है । मुजफ्फर नगर गोली कांड एवम अंकिता हत्या कांड जैसे जघन्य अपराध उत्तराखंड के इतिहास को कलंकित करते हैं । उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य अहिंसा का संदेश दिया था जो मानवता की रक्षा को मजबूती देता है ।अंकिता हत्या कांड से आम जन स्तब्ध है और सम्पूर्ण पहाड़ में उबाल है ऐसे जघन्य अपराध से रूह कांप जाती है। महात्मा गांधी ने उपवास का मजबूत हथियार दिया था आज गांधी जयंती के अवसर पर उपवास कर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि दी गई और गांधी जी की प्रिय रामधुन रघुपति राघव राजा राम सुनी गई । विधायक विक्रम सिंह नेगी के साथ उपवास पर नत्थी बग्याल अरुण कुमार शर्मा अनूप रांगड सिद्धि राम कुकरेती प्रमोद नेगी सोहन नेगी सौरभ रावत ध्यान सिंह जयपाल सिंह ने उपवास किया ।