उत्तरकाशी । राष्ट्रिय पुस्तक न्यास दिल्ली द्वारा गंगा पुस्तक यात्रा का शुभारंभ स्कूली बच्चों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
गंगोत्री धाम से स्कूली बच्चों ने हरी झंडी दिखाकर सचल पुस्तक प्रदर्शन का शुभारंभ हुआ। दिनांक 4, 5 व 6 को अटल राजकीय बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी में “जनमानस में गंगा” विषय पर निबंध प्रतियोगिता , गंगा प्रश्नोत्तरी प्रश्नमंच, पुस्तकाें में गंगा, हमारी संस्कृति में गंगा पर व्याख्यान, गंगा स्वच्छता पर लघु नाटक, गीत व “गंगा की कहानी ऋषभ की जुबानी “रेडियो कांसेप्ट राइटर प्रोड्यूसर ऋषभ मिश्रा द्वारा सुनाई गई जबकि” हमारी संस्कृति में गंगा ” पर प्रख्यात साहित्यकार महावीर रवांल्टा व्याख्यान दिया गया पुसकों में गंगा पर डॉक्टर राधे श्याम खंडूरी तथा निबंध प्रतियोगिता व प्रश्न मंच में निर्णायक व संचालक डॉक्टर अजीत पंवार व दिनेश भट्ट रहे ।नाटक संवेदना समूह व गीत सृष्टि रंग मंडल द्वारा प्रस्तुत किए गए। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की ओर से सभी व्याखाताओं को स्मृति स्वरूप पुस्तकें भेंट की गई।
इनाम के रूप में भी पुस्तकें भेंट की गई। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की ओर से सभी व्याख्याताओं प्रतिभागियों और जिला शिक्षा अधिकारी श्री काला जी का प्रधानाध्यापिका रा ; बा कन्या इंटर कॉलेज व हर्षिल इंटर कॉलेज पांच मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल व सभी पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त किया।