देहरादून। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है, आश्चर्यजनक बात यह है कि इसमें हरीश रावत का नाम नहीं है उसके साथ ही टिहरी और नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से भी नाम पर पैंच फसा हुआ है। यमनोत्री सीट पर दीपक बिजल्वाण को टिकट देने को आश्चर्यजनक माना जा रहा है। बिजल्वाण पर जिला पंचायत अधयक्ष रहते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरौप हैं जबकी इस सीट पर संजय डोभाल पिछली बार रनर रहें हैं और वह पांच वर्षो से मेहनत कर रहे थे।
कांग्रेस की जारी की गई सूची देखें।