पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के सानिध्य में आज गंगोत्री विधानसभा के बिभिन्न क्षेत्रों से आये युवाओं ने वृहद स्तर पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता गृहण करने वालों में
मंगल यूथ फाउंडेशन के इंस्टेक्टर पूर्व सैनिक जसवंत रावत जी के नेतृत्व में अर्जुन पंवार, हेमंत, सुमन, लवराज, नवीन, नितेश, प्रकाश, राजेश अग्रवाल, सचिन राणा, सौरभ भट्ट, विपिन, राजेश महर, अनुराग कंडियाल, रोशन, अंशुल राणा, गौरब, सूरज राणा, अभिराज, सूर्य, अभिषेक कलूड़ा, यशवीर पंवार ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।
इसके अलावा
-टकनौर क्षेत्र से रैथल से चंदर सिंह पंवार, बंद्राणी से विनोद सिंह रावत।
-मुखवा गांव से नमन, गौरव, जयमीत, विपिन, सुजीत, दिव्यम, बादल, बिशन, विवेक, कुलदीप, रजनेश, सुभम।
-धनारी क्षेत्र के ग्राम दिगथोल से सुरेश पयाल, विपिन पयाल, सुखदेव पयाल, पटुड़ी से कुलदीप सिंह, पंचाणगांव से विनोद बरमोड़ा, सुनील राणा।
-बाड़ागड्डी के अलेथ से पंकज सिंह महर, कंकराड़ी से सचिन गुसाईं, निराकोट से रविन्द्र गुसाईं, मोहित गुसाईं, जयवीर गुसाईं, विपिन गुसाईं, सिल्याण से रविन्द्र सेमवाल, अतर सिंह पयाल, जसपुर से नवीन भट्ट, नीरज भट्ट, स्यूणा से राममोहन भट्ट, तिलोथ से अनुज उनियाल, सुधांशु उनियाल, आदेश नौटियाल आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेस में सम्मिलित हुए युवाओं ने 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपार बहुमत के साथ उनकी जीत का जयघोष किया।