उत्तराखंड
आर.के.पुरम में स्थापित हुए गणपति महाराज
देहरादून (जोगीवाला) आवासीय कालोनी आर.के.पुरम में डा.डी.पी.सिंह और डा.कविता सिंह के आवास पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धाभाव से गणपति की स्थापना की गई। इस अवसर पर भजन-कीर्तन से समस्त कालोनी का वातावरण भक्तिमय हो उठा। कालोनी के मीडिया प्रभारी डा.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है।पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान श्री गणेश जी का जन्म हुआ था। सनातन शास्त्रों के अनुसार गणेश चतुर्थी को रिद्धि-सिद्धि के दाता विघ्नहर्ता भगवान गणपति का जन्म हुआ था। प्रत्येक शुभ और मांगलिक कार्यों में सर्वप्रथम गणेश जी को पूजा जाता है। भजन-कीर्तन का शुभारंभ ‘घर में पधारो गजानन जी म्हारे घर में पधारो’ और ‘दैणा होंया मेरा खोली का गणेशा.’भजनों से हुआ जिस पर महिला समिति ने खूब नृत्य किया।