गढ़वाल हितैषिणी सभा शादी के 50 साल पूरे करने वाली धर्मपत्नियों को करेगी सम्मानित
गढ़वाल हितैषिणी सभा(पंजी.) दिल्ली, शताब्दी वर्ष में अपने वरिष्ठ आजीवन सदस्यों के साथ साथ नमन करना चाहती है अपने हितैषिणी परिवार की उन माताओं को जिन्होंने अपने वैवाहिक जीवन के पूरे पचास वर्ष अपने समाज के लिए समर्पित कर दिये बिना किसी नाम के, पहचान के, बिना किसी पद के और अपने पति को समर्पित किया समाज कल्याण हेतु, जिन्होंने परिवार के हिस्से का बहुत सारा धन, श्रम और समय समाज में साझा कर दिया और पूजनीय देवी स्वरुपा ये माताएं समाज हित में अपनी सुख, सुविधा एवं खुशियों की तिलांजलि खुशी -खुशी देती रहीं।
अपनी कला, संस्कृति और समाज कल्याण के लिए आपके मौन बलिदान को सभा अपने शताब्दी वर्ष के शुभारंभ पर नमन करते हुए सभा के उज्जवल भविष्य हेतु “सौभाग्यवती सम्मान” प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहती है।
विनम्र निवेदन है आप सभी अग्रज जिनके वैवाहिक जीवन के पचास वर्ष पूर्ण हो चुके हैं अपनी अन्नपूर्णा के साथ उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थिति दे कर कार्यक्रम को दिव्यता प्रदान करें।