
समाज में आदर्श विवाह नशा मुक्त विवाह समारोह हो कम खर्च में धार्मिक अनुष्ठान के साथ गायत्री परिवार उत्तरकाशी आदर्श विवाह सन् 1912से करा रहा है श्रीराम यज्ञशाला जोशियाडा में गायत्री परिवार ट्रस्ट के माध्यम से सम्पन्न कराये जाते हैं गायत्री परिवार उत्तरकाशी के पूर्व मुख्य ट्रस्टी अजय प्रकाश बड़ोला ने अपनी दुकान पर कार्य करने वाली अर्चना मुरारी को आदर्श विवाह व नशा मुक्त विवाह की जानकारी दी व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आदर्श विवाह का उद्देश्य को जानने के बाद आदर्श विवाह कर समाज में सभी बहनों को सन्देश दिया की नशा मुक्त विवाह करे व समाज में फैल रही कुरीतियों को समाप्त करने के लिए आगे आ कर गायत्री परिवार के आदर्श विवाह कराये व मां पिता पर अनावश्यक खर्चों को बचाने का समय हैं
गायत्री परिवार ट्रस्ट के यशपाल सिंह पयाल रेखा पयाल इन आदर्श विवाह को सम्पन्न कराने के लिए समर्पित है व आज तक पन्द्रह से अधिक विवाह यहां सम्पन्न हो गया है हर रविवार को गायत्री ज्ञय भी होता है विवाह आयोजन में कन्या दान राजकुमारी राणा व जयबीर सिंह राणा ने किया व अर्चना मुरारी व भुपेंद्र नेगी को आशीर्वाद दिया जिस में रमेश भट्ट सनजीव नयन बहुगुणा आशीष भट्ट
महावीर रावत अजय प्रकाश बड़ोला श्रीमती रुचि रेखा पयाल
संगीता पयाल का सहयोग रहा व सभी ने समाज में आदर्श विवाह सम्पन्न कराने का संकल्प लिया