बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर यहां गायत्री ज्ञय का आयोजन
![](https://sarthakprayash.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250202-WA0453-2-1-780x470.jpg)
रूदेशवर महादेव मंदिर जडभरत मार्ग में 15 दिवसीय बाल संस्कार शाला पवित्रा लीला बाल वाटिका जोशियाडा के माध्यम से चलायी जा रहीं हैं आज बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर यहां गायत्री ज्ञय का आयोजन मां सरस्वती पुजन किया गया व विश्व शांति की प्रार्थना करती अजय बडोला ने इस बताया कि संस्कार शाला का उद्देश्य बच्चों को बचपन से खेल खेल में अपने भगवान आरती गायत्री मंत्र की जानकारी देना है व मन्दिर में सफाई व्यवस्था भी चले नगर में हर मन्दिरों में इस तरह के आयोजन होने चाहिए कन्हैया लाल नौटियाल मुख्य शिक्षक ने बच्चों को नित्य आरती हनुमान चालीसा पाठ की सीखा रहें हैं साथ ही अपने देवी देवताओं के बारे में बता रहे हैं
रोहित नौटियाल ने बच्चों को मोबाइल के दुष्परिणामों व सफाई व गंगा में घरो का कबाड़ न फेंकने को कहा बच्चों के माध्यम से घरों में पैर रही बुराई को दुर किया जायेगा पिंकी राणा अंश शुभम रमोला सोनिया प्रिन्स रमोला सुमन आयुष अभिषेक मान सिंह गुसाईं जिला कोषाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद राजेश विजय आदेश नेगी विश्व हिन्दू परिषद सौरभ भट आशा पुरी दिनेश सहित अन्य ने भाग लिया बच्चों की संख्या बढ रही है इस पास के लोगों ने इस पहल का सावगत किया व अजय बडोला के इस प्रयास के लिए धन्यवाद किया मन्दिरों जन जागरण केन्द्र बने व संस्कार शाला चले यह अभियान अन्य मन्दिरों में भी होगा सम्पर्क जारी है जो प्राचीन पौराणिक मन्दिर है