उत्तराखंडराजनीति

प्रतापनगर में आधारभूत संरचना करना भूली सरकार

प्रतापनगर । राज्य सरकार द्वारा टिहरी बांध प्रभावित प्रतापनगर क्षेञ मे शिक्षा , स्वास्थ्य ,सडक जैसी मूलभूत सुविधाआें की आधारभूत संरचनाएं खडी कर इनकी आंतरिक व्यवस्थाआें काे मजबूत करना भूल गयी जिसके कारण प्रतापनगर का भविष्य चाैपट हाेने की कगार पर आ खडा हाे गया है अब  लगातार हाे रही प्रतापनगर की अनदेखी काे लेकर व्यापारियाें ने एकजुटता के साथ संघर्ष करने का एेलान किया व्यापारियाें ने उपजिलाधिकारी प्रतापनगर के माध्यम से जिलाधिकारी काे ज्ञापन भेजकर शीघ्र ही समस्याआें का निराकरण न हाेने पर 20 नवंबर से लंबगांव मे धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदाेलन की चेतावनी दी है  व्यापार मंडल के अध्यक्ष युद्दवीर राणा ने कहा कि टिहरी बांध बनने के बाद से प्रतापनगर क्षेञ शिक्षा ,स्वास्थ्य एंव सडक जैसी मूलभूत समस्याआें से जूझ रहा है उन्हाेने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रतापनगर क्षेञ के सेतु का काम का करने वाले डाेबरा चांटी पुल का निर्माण सहित अस्पताल, एंव सडकाे का निर्माण ताे करवाया दिया परंतु अस्पतालाें मे एक्सरें मशीने लगवाने के बाद लैब टैक्निशियनाें की तैनाती करवाना, डाेबरा चांटी जैसा एेतिहासिक पुल बनाने के बाद डाेबरा से लंबगांव ,लंबगांव से काेटालगांव चमियाला ,लंबगांव- कंडियालगांव सहित स्थानीय बाजार लंबगांव की बदहाल बनी सडक की मराेम्मत कराना एंव शिक्षा के नाम पर अटल आदर्श स्कूल खाेलने पर बच्चाें काे आधी अधूरी पुस्तकें देकर पूरी पुस्तकें देना आदि सब भूल रखी है जिसके कारण प्रतापनगर का भविष्य चाैपट हाेने की कगार पर आ खडा हाे है व्यापारियाें ने क्षेञ की मूलभूत समस्याआें के लिए एकजुटता से साथ लडाई लडने का निर्णय लिया साथ ही उपजिलाधिकारी प्रतापनगर के माध्यम से जिलाधिकारी काे दिये ज्ञापन भेजकर लंबगांव बाजार की सडक का शीघ्र ही डामरीकरण न करने पर 20 नवंबर से धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदाेलन की चेतावनी दी है ज्ञापन देने वालाें मे संरक्षक देवी सिह पंवार, दर्शन सिह पाेखरियाल ,आशीष रावत, जगदीप रावत, हरि प्रसाद डिमरी आदि लाेग शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button