उत्तराखंड

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी बना सेंटर आफ एक्सीलेंस

प्रो० मधु थपलियाल नोडल अधिकारी देव भूमि उद्यमिता योजना के अथक प्रयास ने उत्तरकाशी जिले का बढ़ाया गौरव सेंटर आफ एक्सीलेंस बनने की राह नहीं थी आसान

उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी को राज्य सरकार की देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत सेंटर आफ एक्सीलेंस के हेतु चयन किया गया है। ई डी आई आई अहमदाबाद से उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रो० मधु थपलियाल, मेंटर डा० अंजना रावत तथा उनकी टीम द्वारा दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन किया गया जिसमे उत्तरकाशी जिले के शिक्षण संस्थानों के छात्र- छात्राओं ने उद्यमिता के गुर को जाना तथा इस बूट कैम्प में छात्र-छात्रओं को उत्तरकाशी जिले में उद्यमिता की सम्भावनाओं की बारीकी से जानकारी दी गयी. विशेषज्ञों में आई आई टी मुम्बई, ई डी आई आई अहमदाबाद के विशेषज्ञ मौजूद रहे। बूट कैम्प में जिले के लगभग चार सौ छात्र-छात्राऐं मोजूद रहे, जिसमें छात्र- छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट आइडिया पिच किये गये।

अगले चरण में प्रो० मधु थपलियाल के नेतृत्व में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन छात्र-छात्राओं तथा जिले के उद्यमिता में इच्छुक युवाओं के लिये किया गया, जिसमें प्रतिभागीयों ने अपने स्टार्टअप, उद्यमिता सम्बन्धी बिजनस आइडियाज को एक्सपर्ट के सम्मुख प्रस्तुत किया जिनमें उत्कृष्ट आइडियाज का चयन अगले चरण के लिये हुआ।

उत्तरकाशी जिले में उद्यमिता की अपार संभावनाएं हैं व इसके चलते कृषि, फूड प्रोसेसिंग (एलाइड) के क्षेत्र में महाविद्यालय को सेंटर आफ एक्सेलेंस के तहत पाँच लाख का की धनराशि प्रदान की जायेगी।

सेन्टर एवं एक्सीलेंस के चयन हेतु अंतिम चरण में प्रो० मधु थपलियाल द्वारा भारत सरकार तथा ई ई आई आई के विशेषज्ञों के सम्मुख प्रस्तुतीकरण एवं प्रश्न उत्तर रांउड को उत्कृष्ट एवं मजबूती से प्रस्तुत किया गया, जिसके फलस्वरूप राज्य के दस चयनित सेंटर में रा० स्नान० महा० उत्तरकाशी को सेंटर आफ एक्सीलेंस मिला।

उत्तरकाशी महाविद्यालय 1965 विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरुप में स्थापित हुआ था और तमाम जन संघर्षों के बाद डिग्री कॉलेज बना। ये महाविद्यालय हमेसा ही मॉडल महाविद्यालय के रुप में जाना गया है, और महाविद्यालय को एक्सीलेंस अवार्ड मिलने पर जहाँ एक और महाविद्यालय स्वंय को गौरवांतित महसूस कर रहा है, वहीं इस उपलब्धि पर महा० की प्राचार्या प्रो० सविता गैरोला, गंगोत्री विधान सभा विधायक श्री सुरेश चौहान, समेत अध्यक्ष छात्र संघ राहुल नौटियाल ने नोडल अधिकारी प्रो० मधु थपलियाल एवं उनकी टीम को बधाई देते हुये इसे जनपद के लिये गौरव का क्षण बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button