एक परिवार मिलन व गाव चलो अभियान का तीन दिवसीय समेलन का आयोजन


पवित्र लीला बाल वाटिका उत्तरकाशी ने एक परिवार मिलन व गाव चलो अभियान का तीन दिवसीय समेलन का आयोजन ठागर गाव पौडी गढ़वाल मे आयोजित की गई । जिसका उद्घाटन दीप जलाकर भारत सरकार के परमाणु विभाग के भूतपूर्व डायरेक्टर अशोक भट्ट ने शुभारंभ किया और कहा आज गांव के विकास के लिए आगे आना चाहिए भूतपुर्व कर्मचारीयों को पुणे गांव में आकरर बसना चाहिए और हर 2 साल में एक बार गांव में इस तरह के आयोजन होने चाहिए डा मंजु बडोला ने भी गाव में महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गांव में स्वरोजगार उत्पन्न करना अपने आजीविका चलानी चाहिए इस विषय पर उन्होंने अपने विचार व्यक्त किया।
प्रबंधक अजय प्रकाश बडोला ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में परिवार से लोगों को एकत्रित करके गांव के विकास के लिए कार्य करना चाहिए जो लोग सेवा निवृत हो चुके हैं उनको दिल्ली अपने मकान बनाने के अलावा गांव में भी मकान बनाकर रहना चाहिए और गांव के विकास पर अपना योगदान देना चाहिए इसके लिए सस्ता कार्य कर रही है तीन दिवसीय सम्मेलन मेंगांव के सभी लोगों ने भाग लिया जिसमें पुना सुमीत आशीष ओमप्रकाश बडोला तेज प्रकाश बडोला पनवेल मुंबई से श्रीमती रीना बडोला जयपुर से श्रीमती मीना भट्ट देहरादून सूधा बडोला ऋषिकेश से ज्योति पवार ने भाग लिया इस अवसर पर ओमप्रकाश बडोला वेद प्रकाश बडोला शिवाय बडोला प्रियंका शालिनी आते गणेश ने भाग लिया व पवित्रा लीला बाल वाटिका की इस पहल का स्वागत किया।