उत्तराखंडराजनीति

राज्यपाल से की मुलाकात, बताई समस्याएं

टिहरी( जनपद के भागीरथी पुरम में व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें  पुरानी टिहरी का स्मृति चिह्न भेंट किया। व्यापारियों ने राज्यपालको अपनी की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया। राज्यपाल ने व्यापारी समस्यायों पर विस्तृत चर्चा-वार्ता के लिये प्रान्तीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश सयुंक्त महामन्त्री दिनेश डोभाल को राज भवन देहरादून वुलाया।

टिहरी जनपद के दो दिवसीय दौरे पर आये उत्तराखंड के राज्यपाल से व्यापार प्रतिनिधि मंडल के शिष्टमंडल ने संगठन के सयुंक्त महामन्त्री दिनेश डोभाल की अगुवाई में मुलाकात कर स्वागत करते हुये महामहिम राज्यपाल महोदय को पुरानी टिहरी शहर का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया गया।
तथा उन्हें वैश्विक महामारी करोना की आपदा एवं हाल ही में आई दैविय आपदा से प्रभावित व्यापारियों तथा टिहरी बांध प्रभावित व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए एक मांग पत्र सौंपा गया मांग पत्र में वर्णित विभिन्न मांगो -जिनमे- वैश्विक महामारी करोना आपदा से प्रभावित परिवहन व पर्यटन व्यवसायियों सहित अन्य वर्गो की भांती ही दैनिक आय पर निर्भर छोटे व मंझौले व्यापारियों को भी आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने,दैविय आपदा, आगजनी व वाहन दुर्घटना में क्षतिग्रस्त व्यापारी सामान की भरपाई के लिये माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता प्रदान कराये जाने,शासन-प्रशासन के मध्य व्यापारियों का सुगम संवाद स्थापित करने के लिये पूर्व की भांती व्यापार मित्र का गठन करवाये जाने तथा टिहरी बांध प्रभावित शहरी व्यापारियों की ही तरह टिहरी बांध प्रभावित ग्रामीण व्यापारियों को व्यवसायिक प्रतिपूर्ति प्रदान जाने सहित अनेक मांगो के सम्वन्ध में महामहिम राज्यपाल महोदय से वार्ता की गई।

महामहिम राज्यपाल महोदय ने व्यापारी समस्यायों को गौर से सुना तथा व्यापारियों की समस्यायों पर विस्तृत चर्चा-वार्ता हेतु प्रान्तीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सयुंक्त महामन्त्री श्री दिनेश डोभाल को राजभवन आने को कहा गया। राज्यपाल से मुलाकात करने के अवसर पर उनके साथ जिलाधिकारी ईवा आशिष श्रीवास्तव, वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट पी०डी०डी०आर०डी०ए० आनन्द सिंह भाकुनी, जिला सूचना अधिकारी निर्मल शाह, जिला उधोग महा प्रबन्धक महेश प्रकाश ,डीएचओ डा० डी०के०तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी डा० राजदेव पंवार, ज्येष्ठ उधान निरीक्षक रतन सिंह शाह,‌‌‌ खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के विहित प्राधिकारी श्री एम०एन०जोशी सहित अनेक जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

राज्यपाल को मिलने वाले व्यापारी शिष्ट मण्डल में प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश सयुंक्त महामन्त्री श्री दिनेश डोभाल, प्रदेश मन्त्री अब्दुल अतीक,कार्य कारी जिलाध्यक्ष श्री आशाराम थपलियाल, सयुंक्त जिला महामन्त्री श्री संजय बहुगुणा, जिला कोषाध्यक्ष श्री विजय पाल सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश जुयाल,जिला कार्यालय प्रभारी श्री रामलाल नौटियाल सहित अनेक व्यापारी प्रतिनिधि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button