ऋषिकेश।अब इस दुनिया में नहीं रही उसकी मौत को लेकर लोंगो में गम और गुस्सा है अंकिता के हत्यारो की गिरफतारी की मांग को लेकर लोग सडक पर उतर आए है लोगो ने इस घटना को देवभूमि को कलंकित करने वाली बताया है।
सच है अंकिता भंडारी अब इस संसार में नहीं रही अब उसके क्रूर हत्यारों को सजा दिलाने के लिए सभी को एकत्र और एकजुट होना होगा बहन बेटियों की इस तरह की हत्याओं से देव भूमि कलंकित हो रही है। इस हत्याकांड में एक राजनीतिक रसूखदार नेता के बेटे नाम आने से ये मामला और भी गंभीर हो गया हे उत्तराखछ राज्य आदोजनकारियो के साथ ही अन्य सगठनों ने न्याय की मांग की है। क्या हम कायर डरपोक हैं जो कि अपनी बहन बेटियों के लिए आवाज भी नहीं उठा सकते चाहे कोई कितना भी रसूखदार किसी भी पार्टी का कोई बड़ा राजनीति से जुडा ही क्यों ना हो अगर जनता जागरूक हो गई तो सरकार को जनता के सामने झुकना होगा है मातृशक्ति ओर युवा शक्ति ने उत्तराखंड में दूसरी बार लगातार भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तो सरकार का भी कर्तव्य होगा मातृशक्ति का साथ देना युवा शक्ति का साथ देना। लोगो को कहना है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर की नीति योगी जी की तरह लागू करनी होगी अंकिता उत्तराखंड की बेटी है और बेटी के अपराधियों को सजा दिलाने के लिए हर उत्तराखंडी लड़ेगा बिल्कुल लड़ेगा जो जहां है वही से इस सरकार को विवश करेगा अपराधियों को फांसी उनके स्थलों पर अब बुलडोजर चलेगा