उत्तराखंडराजनीति

उत्तराखंड की राजनीतिक – सामाजिक स्थितियां गंभीर

उपपा को द्विवार्षिक महाधिवेशन 7- 8 को ,कई मुददो पर होगा मंथन

अल्मोडा । उत्तराखंड की आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक स्थितियां बहुत गंभीर हैं। राज्य आंदोलन के सपने धराशायी हो गए हैं। प्राकृतिक संसाधनों की लूट, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी नौकरियों की लूट युवकों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में धोखाधड़ी से पिछले 22 वर्षों से सत्ता में बैठे पक्ष- विपक्ष व उनके समर्थकों के चेहरे बेनकाब हो चुके हैं। इन मुददो काे लेकर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी 7- 8 अक्टूबर को रामनगर मेंं होने वाले महाधिवेशन को उठाएगी।
उपपा के अध्यक्ष पी सी तीवारी ने बताया की हमारे साथी जगदीश के अंतर्जातीय विवाह के कारण हुई निर्मम हत्या में सरकार और कथित जनप्रतिनिधियों की चुप्पी और संवेदनहीनता से लोग सकते में हैं और सभी जनपक्षीय, संघर्षशील ताकतें एकजुट होने का प्रयास कर रही हैं और उत्तराखंड में एक सशक्त राजनीतिक विकल्प के लिए छटपटा रहे हैं। ऐसे में  7- 8 अक्टूबर को हम अपनी पार्टी का छठा द्विवार्षिक महाधिवेशन रामनगर में करने जा रहे हैं जिस पर पूरे राज्य की निगाहें लगी हैं। इन सभी सवालों पर गंभीर विचार- विमर्श करने, समान विचारधारा के संवेदनशील साथियों, संगठनों, प्रबुद्धजनों के साथ उत्तराखंड को एक विश्वसनीय जनपक्षीय राजनैतिक विकल्प प्रदान करने हेतु एकजुट करने के प्रयास के उद्देश्य से *24 सितंबर को दोपहर 12 बजे से उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के देहरादून कार्यालय भंडारी भवन आकाशवाणी के सामने रिस्पना पुल के पास* एक बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें आपकी उपस्थिति आवश्यक है। कृपया समय निकाल कर इस बैठक में अवश्य शामिल होने की कृपा करें।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी
पी सी तिवारी अध्यक्ष 9412092159
कुलदीप मधवाल कोषाध्यक्ष 9458384690
प्रभात ध्यानी उपाध्यक्ष 9837758770
प्रतीक बहुगुणा जिलाध्यक्ष देहरादून 79834 68118
सी पी शर्मा जिलाध्यक्ष देहरादून 93581 33110
एवम् साथी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button