
हल्द्वानी। 22 दिन पहले हुए योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि 30 जुलाई को मुखानी क्षेत्र के एक किराए के कमरे से ज्योति का शव बरामद हुआ था। 31 जुलाई को मृतका की मां ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू की गई।
पुलिस ने जांच के बाद हत्यारोपी अभय कुमार उर्फ राजा, निवासी गोल चौक वाल्मीकि नगर, जिला पश्चिमी चंपारण (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने बड़े भाई अजय के साथ चंदन डायग्नोसिस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर योगा सेंटर अकादमी चलाता था। सेंटर का मैनेजमेंट ज्योति देखती थी। ज्योति और अजय एक-दूसरे को भाई-बहन मानते थे, लेकिन बाद में दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए।
आरोपी अभय ने बताया कि अजय द्वारा ज्योति को पैसे देना बंद करने के बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इसी रंजिश के चलते उसने ज्योति की हत्या की साजिश रची और 30 जुलाई को उसके किराए के कमरे में जाकर दुपट्टे से गला घोंट दिया। हत्या के बाद वह नैनीताल होते हुए नेपाल भाग गया था। बाद में किच्छा लौटने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।