उत्तराखंडराजनीति

आैनेश्वर का आर्शीर्वाद लेकर ओन पट्टी के जनसंपर्क पर निकले नेगी।

प्रतापनगर। प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने सोमवार 3जनवरी को भगवान आैनेश्वर महादेव मन्दिर में दर्शन कर ओन पट्टी में घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस कार्यक्रम के तहत पहले दो दिन ग्राम जाखनी, भेलगाड, बुगांड डाबरा, पिलानिधार, डांग, रमोल गांव, खरोली, जखवाल गांव, कार्तिकेय नगर भूर्क्या,में घर घर जाकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी की कार्यशैली पर भरोसा करते हुए बीजेपी छोड़ कांग्रेस में मायाराम सेमवाल, हर्शमनी सेमवाल, संत लाल डिमरी, शक्तेस्वर प्रसाद, डाली देवी, सुरेश सेमवाल समेत दर्जन भर से अधिक लोग शामिल हुए।

नव नियुक्त कांग्रेस प्रदेश सचिव भूपेश कुडीयाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रतापनगर विधानसभा आज बीजेपी के पांच सालों के कार्यकाल में 20 साल पीछे जा चुकी है। कुछ ऐसे चुनावी नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं जो साल भर में अलग अलग पार्टियों में घूमते रहते हैं और हर पांच साल में जनता को गुमराह करने का काम करते हैं। जिनका ना तो यहां का जन्म है और ना ही यहां कि सम्मानित जनता के सुख दर्द को जाना है। कांग्रेस की सरकार में निम्न से निम्न वर्ग की हक की लड़ाई लडी है। निश्चित रूप प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने प्रतापनगर में बहुत से ऐसे काम किए हैं जो आने वाली पीढ़ियों को सुविधा पहुंचाने का काम करेगी। जनता काम करने वाले व्यक्ति को चयन करेगी जो कि वर्तमान के विक्रम सिंह नेगी जी के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है।

कांग्रेस सोशल मिडिया प्रतापनगर वि सभा के अध्यक्ष मनीष कुकरेती ने बताया कि मौके पर मौजूद थे पूर्व विधायक संग नवनियुक्त प्रदेश सचिव कांग्रेस भूपेश कूडियाल, न्याय पंचायत अध्यक्ष शिव सिंह पोखरियाल, प्रदेश सचिव ओबीसी प्रकोष्ठ डॉ धीरेन्द्र सिंह महर, उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस प्रतापनगर विक्रम सिंह थलवाल, ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस सुशीला भट्ट, देवकी रांगड, ब्लॉक अध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ नत्थी लाल, वरिष्ठ नेता बर्फ चन्द रमोला, प्रधान ट्रेपन सिंह रौतेला, होशियार सिंह थलवाल, प्रभारी मनीष कुकरेती, महिताब थलवाल,महेंद्र बगियाल, जिला उपाध्यक्ष गौतम लाल गोगी, सभासद सौरव रावत, प्रवीण पंवार, प्रवेश रागढ़, राकेश थलवाल, सुनील थलवाल, हरीश थलवाल, मुकंदी लाल, आंनद सिंह खरोला, रंजन रांगड, हीरा सिंह राणा, प्रभु सिंह महर, सत्येंद्र पवार, गंभीर सिंह, राजेश महर, बालम थलवाल, सोहन सिंह महर, सचिन थलवाल, दीपक थलवाल, महेश चंद रमोला, सुरेश भंडारी, प्रमोद मिशरवान्न, पंकज थलवाल, हरीश रावत, आदि कई लोग।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button