उत्तराखंड

शिकायत निवारण समिति (सीवरेज परियोजना) की मासिक बैठक में हुई जन शिकायतों की सुनवाई

देहरादून 13 सितम्बर – उत्तराखण्ड शहरी विकास क्षेत्र एजेंसी के द्वारा नत्थनपुर क्षेत्र में करायें जा रहे सीवरेज परियोजना के निर्माण कार्यों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सड़क, सीवर लाइन, घरों की चार दिवारी के अन्दर, बाहर व सड़क के मध्य चेम्बर निर्माण एवं घर के सीवर निकासी पाइप लाइन जोड़ने आदि के किये जा रहे निर्माण कार्यों से समय-समय पर उत्पन्न विभिन्न कालोनियों के निवासियों की समस्याओं की सुनवाई एवं इन समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से गठित शिकायत निवारण समिति के अध्यक्ष श्री कुंवर सिंह असवाल की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन श्री नरेश चन्द्र कुलाश्री ने किया।
\
बैठक में नत्थनपुर समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री एस. एस. गुसाईं के अतिरिक्त उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी के अधिकारी एवं निर्माण कार्य के लिए अनुबंधित निर्माण एजेंसी के परियोजना प्रबंधन के अधिकारी एवं साइट इंजीनियर उपस्थित थे। बैठक में उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी के सहायक अभियंता संजीव कुमार ने नत्थनपुर क्षेत्र में अभी तक किये गये कार्यों की प्रगति की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण निर्माण कार्यों में कठिनाइयां एवं बाधा आ रही है। बारिश बंद होने के बाद निर्माण कार्यों की गति तेज आयेगी। कई स्थानों में सीवर कार्य पूर्ण होने के उपरांत कालोनियों की सड़कों में दूसरी परत डालकर पक्की सड़कों का निर्माण हो चुका है। वैष्णो देवी मंदिर जोगीवाला रिंग रोड से अकेशिया पब्लिक स्कूल, उन्नति विहार चौक, प्रतिमान चौक से मोहकमपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग एवं अनेक कालोनियों में सीवर चेम्बर एवं सीवर निकासी पाइप संयोजन का निर्माण कार्य गतिमान है।

बैठक में इन्द्रप्रस्थ, उन्नति विहार प्रतिमायन चौक कालोनी, विकास लोक, एकता इनक्लेव, राजेश्वरी विहार, गंगोत्री इनक्लेव, विवेकानंद ग्राम फेज-। एवं विवेकानंद ग्राम फेज-।। आदि अन्य को कई कालोनियों के प्रतिनिधियों एवं शिकायत निवारण समिति के प्रतिनिधि सदस्यों ने उनकी कालोनियों में अनेक घरों में अभी तक चेम्बर निर्माण पूर्ण न किये जाने, विभिन्न स्थानों में निर्माण कार्यों की धीमी गति एवं चेम्बर निर्माण कार्य के दौरान सड़कों पर मलवे के ढेर, सड़कों में जगह-जगह गड्ढे, जल भराव से लोगों को हो रही समस्याओं को उठाया। इन सभी समस्याओं पर बैठक में उपस्थित सहायक अभियंता श्री संजीव कुमार एवं सहायक अभियंता अनिल सिंह रावत, निर्माण एजेंसी के परियोजना प्रबन्धक अनवर जमाल ने अपना पक्ष रखते हुए अद्यतन स्थिति स्पष्ट की तथा आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं को धरातल पर निरीक्षण कर समाधान किया जायेगा।

बैठक में समस्याओं पर चर्चा के दौरान नत्थनपुर समन्वय समिति के अध्यक्ष एस.एस. गुसाईं ने उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी के प्रतिमाह नियमित बैठक आयोजित न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों से शिकायत निवारण समिति का प्रतिमाह बैठक से पूर्व विधिवत सूचना का एजेंडा पत्र जारी कर नियमित मासिक बैठक आहूत किये जाने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि जगह-जगह निर्माण कार्यों से सम्बन्धित शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए एवं त्वरित समाधान किया जाए।
\
बैठक में शिकायत निवारण समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह असवाल, समन्वय समिति के अध्यक्ष एस.एस. गुसाईं, सहायक शहरी विकास एजेंसी के सहायक अभियन्ता संजीव कुमार, सहायक अभियन्ता अनिल सिंह रावत, राजेश बहुगुणा, निर्माण एजेंसी के परियोजना प्रबन्धक/अभियन्ता, निवृतमान पार्षद रवि गुसाईं, सर्वश्री रामचन्द्र नौटियाल, नरेश चन्द्र कुलाश्री, बिक्रम सिंह पुण्डीर, पी.एस. बुटोला, सुधीर कुमार जोशी, डी.एस नेगी, शम्भू प्रसाद सती, रमेश खण्डूरी, बी.एस. नेगी, राजवीर सिंह, डी.एस. राणा, बेनी प्रसाद नौगाईं आदि अन्य स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button