

देहरादून। मौसम विभाग ने 5 अगस्त 2025 को दोपहर 4:21 बजे जारी बुलेटिन में चेतावनी दी है कि उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ तूफान की भी संभावना जताई गई है।
जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, पौड़ी और टिहरी शामिल हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
प्रशासन ने संबंधित जिलों के आपदा प्रबंधन विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में जलभराव की आशंका को देखते हुए स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।