उत्तराखंड

हाई स्कूल इंटरमीडिएट के टॉपर्स को सम्मानित किया

सोसायटी फॉर मिशन 4 जी के तत्वावधान में वर्ष 2024 में हाई स्कूल इंटर मीडिएट में टापर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के लगभग ढाई सौ छात्र छात्राओं को स्काई गार्डन रिंग रोड देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि तथा विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले गणमान्य अतिथियों द्वारा मैडल , प्रशस्ति-पत्र , बैग , स्मृति चिन्ह से पुरष्कृत किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से साहित्य संस्कृति एवं कला परिषद उत्तराखंड की उपाध्यक्ष मधु भट्ट , भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल , सुभारती यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार खालिद हुसैन तथा सलाहकार बलवंत सिंह वोहरा जी भाई साहब , वाल आयोग की अध्यक्ष , डॉ गीता खन्ना , आयुक्त स्काउट एवं गाइड सीमा जौनसारी , प्रमुख समाजसेवी कुलदीप रावत के प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बिष्ट जी सहित कई जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहे । मुख्य रूप से स्व कलीराम स्मृति फाउंडेशन के संस्थापक प्रजापति नौटियाल जी द्वारा गीता पुस्तक भेंट की गई तथा सुभारती यूनिवर्सिटी की ओर से मैडल बैग और प्रमाण पत्र वितरित किए गये ।

कार्य क्रम में प्रायोजक मंडल में सुभारती यूनिवर्सिटी देहरादून , के आर फाउंडेशन देहरादून , आर एम टी संस्थान देहरादून , हिम फाउंडेशन देहरादून , वूम वैलशिग देहरादून , स्वादिष्ट नमकीन देहरादून प्रमुख रूप से सहयोगी रहे ।

सोशायटी आफ मिशन 4 जी द्वारा ” मेधावी विद्यार्थी ज्ञान गंगा रत्न पुरस्कार ” से भारी संख्या में महानगर देहरादून के छात्र छात्राओं को मंच पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अभिभावकों जनप्रतिनिधियों मातृ शक्ति की उपस्थिति में सम्मानित किया जाना अपने में अद्वितीय क्षण रहे । इदं राष्ट्राय इदं न मम् की भावनाओं से ओत-प्रोत राष्ट्र के भावी नागरिकों को तैयार करने के लक्ष्य से फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष भट्ट तथा उनकी सम्पूर्ण टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की जाती है ।
समय समय पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को 4 जी फाउंडेशन द्वारा विगत कई वर्षों से सम्मानित किया जाना अपने में बहुत सराहनीय कार्य है ।
पुरस्कार प्राप्त छात्र छात्राओं तथा अभिभावकों को बधाई हार्दिक शुभकामनाएं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button