
उतरकाशी । हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज के प्रयास से लगातार पर्वतीय क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। उतरकाशी जनपद में हंस फाउण्डेशन ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है। इसी दिशा में हंस फाउण्डेशन द्वारा जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज सौरा में छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निंबध प्रतियोगिता में काजल ने प्रथम, आस्था ने द्वितीय तथा विश्वनाथ रतूड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में सूरत प्यारी ने प्रथम, अमिता ने द्वितीय तथा शालिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निर्मला ने द्वितीय स्थान ओम पवांर एवं सुमिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को हंस फाउण्डेशन द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महेंद्र बंठवाण जी के हाथों पुरस्कृत किया गया। वहीं इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित की गई तथा विद्यालय को छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था हेतु त्रिपाल दिया गया। इस अवसर पर जन-जागरूकता के लिए कार्य कर रही महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। हंस फाउंडेशन के इस प्रयास को सरहाते हुए विद्यालय के शिक्षकों तथा प्रधानचार्य द्वारा विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में अजीता भंडारी, गीता राही, वंदना रावत ,कविता राणा, साधना जोशी ,पूजा भट्ट,और विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षार्थी उपस्थित रहे।