उत्तराखंडसामाजिक

हुनर हाट बनाएगा नया रास्ता

देहरादून। यहां आयोजित कारीगर- शिल्पकार हुनर हाट से कारीगरों में उम्मीद की लौजगी है। कहते हैं यह कोरोना से उपजे हालात से उभरने के लिए नया रास्ता बनाएगा।

श्री गुरुनानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज ग्राउंड बन्नू स्कूल रेसकोर्स में हुनर हाट में वोकल फॉर लोकल पर आधारित हस्तनिर्मित और दुर्लभ उत्पाद लाए गए है। । देश की समृद्ध हस्तशिल्प विरासत को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आयोजित प्रदर्शनी में हैंडमेड कपड़ों से कढ़ाई तक, हस्तशिल्प के गहने से लेकर स्टोनवर्क, जैविक काजल सहित कई उत्पाद मिले। आयोजकों के अनुसार प्रदर्शनी खरीदारों और विक्रेताओं दोनों के लिए अच्छा अवसर रहा।

असम से पहुंचे कारीगर बाशेद अली और उनके साथियों द्वारा तैयार बांस जूट के उत्पाद में उनका अद्भुत कौशल दिखाई दिया। अली बताते हैं कि उनका पूरा गांव यही काम करता है। वह उनके उत्पादों को लेकर भी यहां आए है। कोरोना के कारण बीते साल से कामकाज चौपट है। ऐसे में घर परिवार चलाना भी मुश्किल रहा, लेकिन अब उन्हें थोड़ी उम्मीद नजर आने लगी है।
यहां काम अच्छा चला तो पूरे गांव रोशन होगा। उनके पास बांस, जूट से तैयार किए गए आकर्षक उत्पाद है। बताया कि बेटे को जामिया यूनिवर्सिटी से पढ़ा रहा हूं। कोरोना के कारण पिछले साल से परेशानी रही हैए लेकिन बच्चे को कोई परेशानी न होए इसलिए अब काम का अच्छे चलने की उम्मीद बांधे हूं।

आंध्र प्रदेश के मोहम्मद सलीम खान का कहना है कि उनके द्वारा तैयार की जाने वाली साड़ियां देहरादून में खूब पसंद जाती थी। इसकी खास वजह है इनपर इस्तेमाल किया जाने वाले नेचुरल रंग। इस बार भी उन्हें दून से बहुत उम्मीदें हैं। बीकॉम में ग्रेजुएशन कर चुके सलीम अपने पुश्तैनी काम को आगे बढ़ा रहे हैं। उत्साहित सलीम ने कहा कि उन्हें अच्छे काम की पूरी उम्मीद है।
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देश के 30 वें हुनर हाट मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हुनरमंद लोग वेस्ट को बेस्ट में बदलकर स्वरोजगार को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हुनर हाट मेले का आयोजन एक सराहनीय प्रयास है। इससे जहां बाजारों को उत्पाद मिलेगा वहीं उत्पादों को बाजार मिलेगा।
वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए भी इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में वन डिस्ट्रिक टू प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button