प्रतापनगर से केदार सिंहकी रिपोर्ट
प्रतापनगर। विकासखंड प्रतापनगर की कई सड़कें चार पांच सालों से जर्जर स्थिति मे पहुचने के बाद भी उनके सुधारीकरण काकाम नहीं होने से नाराज क्षेञ के तनप्रतिनिधियोंनेजनसहयोग लंबगांव – डाबरा चांटी माटर मार्ग पर जांकाणी मे तीन घंटे तक जाम लगाने केसाथ ही धरना प्रदर्शन कर लाक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन के दारान जाम मे फंसे लगभग एक हजार से अधिक लाेगां का भी जाम मे फंसे रहने पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
धरना प्रदर्शन कारियों का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल ने कहा कि क्षेञ के डापरा चांटी – माटणा, बिजपुर कंडियालगांव , जांकाणी -भेलुंता मेटर मार्ग , मांजफ – भेलुंता माटर मार्ग की स्थिति विगत पांच सालों से खस्ताहाल बनी हुयी है। इस संबंध मे विभाग सहित शासन प्रशासन को भी कई बार अवगत कराया गया, लेकिन आज तक काई कार्रवाई नहीहो पायी। उन्होंने कहा कि इन पांच वर्षां मे किसी भी जनप्रतिनिधि ने इसकी सुध नही ली, जिससे आक्राशित लागों ने शनिवार सुबह 10 बजे जांकाणी मे एकञित हाकर सडक जाम कर धरना प्रदर्शन किया
बाद मे 1 बजे उपजिलाधिकारी प्रतापनगर प्रेमलाल एंव लानिवि के सहायक अभियंता यागेश कुमार ने धरना स्थल पर पहुंचे आर प्रदर्शनकारियों की मांग का जायज ठहराते हुये बिजपुर कंडियालगांव माेटर मार्ग पर 15 दिन बात डामरीकरण करने , पैच निर्माण कार्य एक सप्ताह मे शुरू करने , तथा जाेकाणी – भेलुंता एंव चांटी – माटणा माटर मार्ग का हस्तांरित करने की कार्यवाही शीघ्र करवाने , एंव मांजफ से खेत माटर मार्ग का अनुरक्षण करने का लिखित आश्वासन दिया। उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम खाला
प्रर्दशनकारियों मे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कपिल जाशी ,राकेश थलवाल ,हाशियार सिह, क्षेञ पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर , धूम सिह रांगड, खुशाल सिह , गजेंद्र रावत, मधु गजेंद्र रावत, देवी , द्वारिका सिह, विश्वेवर प्रसाद , जयवीर खंडवाल, राशन नाटियाल, बिरखादर सिह, श्याम लाल ,हरीश थलवाल, सुरेश लाल, बृजलाल, आदि माजूद थे