प्रतापनगर। साक्षर भारत प्रेरक संगठन प्रतापनगर की बैठक मे विभिन्न मांगों को लेकर प्रस्तावित राजधानी कूच कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे देहरादून पहुंचने का आहवान किया गया।
लंबगांव शिव मंदिर के निकट ब्यापार मंडल सभागार मे हुई बैठक मे ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र लाल ने कहा कि प्रेरकों ने वर्ष 2010 से 2017 तक लगातार आठ सालों तक दो हजार रुपये मानदेय पर गांव गांव मे निरक्षरों को साक्षर कर पूरे प्रदेश मे शिक्षा का दीप जलाने का कार्य किया लेकिन वर्ष 201सरकार द्वारा प्रेरकों की सेवाएं समाप्त करके प्रदेश के 5500 प्रेरकों को बेरोजगारी की लाईन मे खडा कर दिया। इससे प्रेरकों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खडा हो गया । उन्होंने कहा कि प्रेरक चार वर्षों से लगातार उन्हे उपनल ,आउटसोर्सिंग या प्री प्राईमरी टीचर स्कूलों मे समायोजित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार के सिर जूं तक नही रेंग रहा है।
ऐसे में अब आक्रोशित प्रेरकों ने 22 नवंबर कोराजधानी सचिवालय कूच कर का फैसला लिया है। कहा कि जब तक हमारी मांगे नही मानी गयी तब तक आंदोलन जारी रहेगा । बैठक मे मोहन लाल, प्यारे लाल, केदार बिष्ट, सविता देवी ,लीला देवी, रोशनी देवी, तिला देवी, रजनी देवी, चैता देवी, बबली देवी , रजनी देवी, आदि प्रेरक मौजूद थे।