भाभी व भतीजी को उतारा मौत के घाट


मिर्जापुर। कटरा कोतवाली के डंगहर मोहल्ले में पारिवारिक विवाद के चलते देवर ने अपनी भाभी, उसकी पुत्री पर कुल्हाड़ी से हमला करमौत के घाट उतार दिया। जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल है।
डंगहर मोहल्ला निवासी पंचम पोस्टमैन थे। उनको पांच पुत्र है। पंचम की मृत्यु होने के बाद उनके दूसरे नंबर के पुत्र यज्ञनारायण को नौकरी मिली थी। पंचम की पत्नी कलावती को पेंशन मिलता है। पूरा परिवार एक ही मकान में रहता है। इसमें दो भाइयों जीत नरायन व यज्ञ नारायण की शादी हुई है। यज्ञ नारायण और उसके भाई सुबह काम पर चले गए थे।
घर पर दोपहर में यज्ञ नारायण की पत्नी रेनू छत पर सब्जी काट रही थी। इस दौरान उसका सबसे छोटा देवर रामनारायण पहुंचा। पारिवारिक विवाद में उसने रेनू (35) उसकी पुत्री हर्षिका (9) उसके पुत्र आरुष (6) पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर और गर्दन पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी के हमले से रेनू और हर्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। आरुष की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे मंडलीय अस्पताल से उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। आरोपी की तलाश में जुट गई । हत्यारोपी रामनारायण फरार है । क्राइम ब्रांच की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।