*अपहरण नहीं हुआ था, नाराज होकर भागा था
ई टिहरी। परिजनों से नाराज होकर भागे नाबालिग को घनसाली पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि नाबालिग की मां की ओर से उसकी गुमशुदगी को अपहरण की आशंका बताया गया था।
टिहरी जिले के थाना घनसाली क्षेत्र की एक मिहला की ओर से अपने नाबालिग पुत्र के अपहरण होने की सूचना देने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर लापता बालक को ढूंढकर उसेपरिजनों के सुपुर्दकर दिया।
ग्राम बेलेश्वर पट्टी कैमर थाना घनसाली, जनपद टिहरी गढ़वाल की एक महिला ने अपने नाबालिग उम्र 15 वर्ष के घर से स्कूल जाने केबाद वापस न आने तथा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने पुत्र का अपहरणकरने के सम्बंध में सूचना थाना घनसाली में दी गयी।
थाना घनसाली की ओर से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत कर नाबालिग गुमशुदा बालक के तलाश के संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुये गुमशुदा बालक को 36 घंटे के भीतर मसूरी रोड निकट दून दरबार होटल, देहरादून से सकुशल बरामद कर उसे परिजनों के सुपुर्द किया । पूछताछ में बालक द्वारा अपने साथ किसी अपराध का घटित न होना तथा नाराज होकर घर से देहरादून जाना बताया।