शिव नगरी उत्तरकाशी से भी प्राचीन गंगा मंदिर से सैकड़ों कावड़ियों ने जल भरा

शिव नगरी उत्तरकाशी से भी प्राचीन गंगा मंदिर से सैकड़ों कावड़ियों ने जल भरकर अपने गंतव्य स्थान के लिए के लिए जय बम भोले के नारों के साथ निकले।
प्रशासन के द्वारा गंगोत्री जाने पर रोक लगने के बाद आज सुबह उत्तरकाशी के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट से हरियाणा दिल्ली के सैकड़ों कांवड़ियों ने गंगाजल भरकर संपूर्ण उत्तरकाशी नगर में भ्रमण करने के बाद यहां से प्रस्थान किया।
विश्व हिंदू परिषद उत्तरकाशी के जिला मठ मंदिर प्रमुख अजय प्रकाश बडोला ने इन कांवरियों टीका पिठाईं लगाकर उनका स्वागत किया। इसके अलावा यात्रा को सफल करने की प्रार्थना की सभी भक्तों ने मां गंगा पर पूजा अर्चना करने के बाद अपने गंतव्य स्थान को चले गए आज के स्वागत में सोमेंद्र बजरंग दल के अभिषेक नहीं की बजरंग दल के अभिषेक नेगी नवनीत पवन रावत कुशाल सिंह भवानी भक्तों का स्वागत किया।