उत्तराखंड
जोगीवाला रेलवे फाटक के पास सड़क पर गिरा विशाल पेड़
देहरादून, जोगीवाला रेलवे फाटक से पास सुबह एक पेड़ सड़क पर आ गिरा। सड़क के बीचोंबीच पेड़ गिरने से एक बड़ा हादसा हो सकता था। यह वाक्या सुबह साढ़े छह बजे का है। जोगीवाला चौक से बद्रीपुर चौक तक सुबह मार्निंग वाॅक, स्कूल वैन-बसों की अत्यधिक आवाजाही रहती है। मार्निंग वाॅक पर निकले आर.के.पुरम निवासी प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने बताया कि जब वे सवा छह बजे वाॅक के लिए निकले तो सबकुछ ठीक-ठाक था। लौटते हुए देखा कि एक बहुत विशाल पेड़ सड़क के बीचोंबीच गिरा पड़ा है,गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पेड़ गिरने से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। स्कूली बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पाये। प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है।