I.A.G. उत्तराखंड के मार्गदर्शन में लोक हितैषी मंच के साथी नागेंद्र जी के आवाह्न पर सुबह 7.30 बजे कीर्ति इंटर कालेज पहुंचे और जिस मे H.A.I. LOCAL के सदस्य तरूण पर्यावरण विज्ञान संस्था द्वारा अपने अनुदान दायी संगठन डोनेट कार्ड द्वारा भेजी राहत सामग्री को नोडल अधिकारी को सौंपी इस अवसर पर मंच के वरिष्ठ साथी करण सिंह, दिनेश भट्ट, विजयेश्वर प्रसाद डंगवाल, अनमोल विष्ट के साथ ही नागेंद्र दत्त व तरूण पर्यावरण संस्था के अन्य कार्यकर्ता सामिल रहे, बारिश के चलते सुबह कार्य स्थल पर पहुंच कर सभी ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया, विभागीय अधिकारीयों को सुपुर्द किया ।