उत्तराखंडराजनीति

जनविश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा: नेगी

विधायक ने भदोरा पट्टी के कई गांव का भ्रमण कर चुनाव में दिये सहयोग पर जताया आभार

केदार सिंह
प्रतापनगर। लंबगांव – प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिंह नेगी ने पट्टी भदूरा के ग्राम नौघराल, भरपुरिया गांव, पुजार गांव, गढ़ सिनवाल गांव, सौड, कुड़ी, कोटाल गांव ,तिनवालगांव ,गढसिनवालगांव, बनियाणी, लिखवारगांव, पाेखरी आदि गांवाें मे जनसंवाद कार्यक्रम आयाेजित कर ग्रामीणाें की समस्याएं सुनी               जनसंवाद के दाैरान विधायक नेगी ने लाेगाें काे  क्षेञ की समस्याआें का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने का भराेसा दिलाया आैर चुनाव में सहयोग देने पर ग्रामीणाें काे धन्यवाद देते हुये कहा कि जन उम्मीदाें के साथ जनता ने मुझे विधायक चुना है मै उन उम्मीदाें पर हरसंभव खरा उतरने का प्रयास करूंगा उन्हाेने कहा कि खिट्टा मे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा कृषि वानिकी एंव आैधानिकी संस्थान स्वीकृत किया गया था जिसका कार्य पांच वर्षाें तक ठप्प रहा उन्हाेने कहा कि उक्त संस्थान काे पुनर्जीवित कर विकास के नये आयाम स्थापित किये जायेंगे ।
    इस दाैरान ग्रामीणाें ने विधायक नेगी काे पेयजल की समस्या, स्वास्थ्य ,सडक एंव क्षेञ मे लंबे समय से लंबित पडे ग्रामीण विकास कार्याें की समस्याआें से अवगत कराया
विधायक श्री नेगी ने ग्रामीणाें की विभिन्न समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियाें काे पेयजल बिजली ,सडक एंव लंबित पडे विकास कार्याें काे शुरू कर क्षे़ञ की  समस्याअाें का समाधान  करने के निर्देश दिये ।
इस माैके पर  ब्लॉक अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा, पू जि पं उदय रावत, जसवीर कंडियाल, शूरवीर चौहान, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, प्रधान नरेश बिष्ट, अवतार बिष्ट, बिशन सिंह बिष्ट, युद्धवीर बिष्ट, चंद्रवीर बिष्ट, ममराज बिष्ट, प्रधान वीरेंद्र रांगड़, विजय रांगड़ सभासद शाैरव रावत, न्याय पंच अध्यक्ष त्रिलोक रावत, अब्बल सिह रावत   प्रकाश रावत, वीरेंद्र नाथ, नत्थी लाल, सदस्य क्षेत्र पंचायत नीलम रावत आदि कई लोग मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button