देहरादून। दिल्ली के एक होटल मालिक अनिल जैन की आत्महत्या में उत्तराखंड के आईएएस और आईपीएस की संलिप्तता की खबर को। सीएम धामी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए साफ संदेश दिया है कि अगर आईएएस या आईपीएस के खिलाफ इस मामले में कोई भी साक्ष्य मिलते हैं तो बर्खास्तगी ही मात्र एक विकल्प होगी।
दरअसल, दिल्ली के होटल मालिक अमित जैन की आत्महत्या में उत्तराखंड के आईएएस और आईपीएस की संलिप्तता का मामला सामने आया था।
ऐसा बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के एक आईएएस और एक आईपीएस ने होटल कारोबारी के बिजनेस में करोड़ों की कमाई लगाई थी। जिसके बाद पैसे को लेकर उसके ऊपर दबाव बनाया जा रहा था जिसके बाद होटल मालिक ने आत्महत्या कर ली।
इस मामले को सीएम धामी ने खासी गंभीरता से लिया है। धामी ने अपने अफसरों से कहा है कि इस मामले की गहराई से जांच कराकर सच्चाई जनता के सामने लाई जाए। सीएम धामी ने साफ कर दिया है कि अगर इस मामले में अफसर के खिलाफ कोई तथ्य सामने आते हैं तो कानून के अनुसार को एक्शन होगा ही, साथ ही बर्खास्तगी भी होगी।