उत्तराखंड

जन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो होगा जन आंदोलन

धौलादेवी क्षेत्र के नैनी जागेश्वर क्षेत्र में समस्याओं के निराकरण के लिए बुधवार को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के तत्वाधान में हुई सभा में क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण शीघ्र नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। जनसमस्याओं में जटा गंगा में झूला पुल का निर्माण, बजेला नैनी मोटर मार्ग, इंटर कॉलेज में टीचर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति, जानवरों से खेती की सुरक्षा आदि शामिल हैं।

बैठक की अध्यक्षता उपपा के दीवान सिंह खनी तथा संचालन किशन सिंह द्वारा किया गया। बैठक में नैनी जागेश्वर के आनंद अंडोला, राम सिंह खनी, पान सिंह, कु० सोना, विशन सिंह बोरा, नैन सिंह बोरा, दीवान सिंह प्रधान, मुन्ना देवी, सूबेदार जगत सिंह, कृष्ण प्रसाद, कैलाश प्रसाद, खुशाल सिंह, आनंद सिंह, गणेश सिंह, लखन लाल, देव लाल वर्मा, भगवान सिंह आदि ने नैनी में उत्पन्न समस्याओं के समाधान न होने पर राष्ट्रीय पार्टियों को जिम्मेदार बताते हुए क्षेत्रीय पार्टी के माध्यम से संगठित होकर आंदोलन के माध्यम से उठाने के लिए उपस्थित लोगों को संघर्ष करने का आह्वाहन किया।
यहां बैठक को संबोधित करते हुए उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि अगर हम अपनी ज़मीन, प्राकृतिक संसाधनों को बचाएंगे तभी हमारा गांव बचेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी एक पार्टी के दो चेहरे हैं जो भू माफियाओं को संरक्षण देने का काम करती हैं।

नैनी की ग्रामीण जनता ने अपनी समस्या को हर तरह से शासन प्रशासन के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। बैठक में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के नारायण राम, अमीनुर्रहमान ने भी बैठक को संबोधित किया बैठक में क्षेत्र के नौजवानों ने गीतों के माध्यम से समस्या को रखा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button