देहरादून ।
बेटियां हैं तो खूबसूरत है जिंदगी । जी हां यह बात चरितार्थ की रिटायर्ड शिक्षिका अमिता मैठाणी की बेटियों ने। उनकी बेटियो ने अमिता मैठाणी के 75 वें जन्मदिन को ऐसा यादगार बना दिया जैसे आमतौर पर देखने को नहीं मिलता ।
वह भी सरप्राइज के साथा
अमिता मैठाणी की तीन बेटिया हैं। तीनों उच्च शिक्षित एवं वेलसेटेल्ड है। बेटियो ने तय किया कि मां का 75 वे जन्मदिन को कुछ खास बनाया जाए। बस फिर क्या था मां को बताए बिना तीनों तैयारियों में जुट गई। शाम को तीनो का परिवार जब मां को लेकर देहरादून के एक बड़े होटल मे पहुंची तो वहां का नजारा देख मां भी हतप्रश रह गईं। वहां न केवल उनका परिवार था बल्कि मायके उत्तरकाशी के कई लोगों के संग ससुराल पक्ष के साथ ही उनके कई रिश्तेदार संगी साथी और कई वरिष्ठ नागरिक पुष्पगुच्छों और उपहारों के साथ अमिता मैठाणी के 75 वें साल गिरह को सलिब्रेट करने के लिए मौजूद थे।
बेटियों ने मां के सुखों और संघर्षों की कहानी एक छोटी सी फिल्म के माध्यार से प्रस्तुत की तो कई आंखें बेटियों के इस प्यार से नम हो उठी। इसके साथ ही कई लोगों की ओर से उनको शुभकामनाएं दी गई
। इसके बाद हिंदी और गढ़वाली गीतो पर बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिक खूब थिरके
अमिता मैठाणी के 75 वे वर्ष को यादगार बनाने के लिए हर जुबां पर उनकी बेटियों वंदना रचना और तृप्ति के लिए आशीर्वाद के शब्द फूट रह थे। हर कोई कह रहा था बेटियां हो तो ऐसी हों।