उत्तराखंड

बीज बम बनाकर दिया पर्यावरण का संदेश

राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव उत्तरकाशी में *बीज बम अभियान* के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने बीज बम बनाकर पर्यावरण संरक्षण का शानदार संदेश दिया।

स्कूली बच्चों ने मिट्टी, गोबर और पानी मिलाकर छोटे-छोटे गोले बनाएं। इनके अंदर मौसम के अनुरूप सब्जी व दालों आदि के कुछ बीज डाल दिए। इस तरह बीज बम तैयार हो गए। फिर इन्हें एमडीएम किचन गार्डन एवं अन्य छांव वाली जगहों में परोस दिया। कुछ दिनों बाद इनमें अंकुर और छोटा पौधा निकल आएगा। बच्चे लगातार इनकी देखभाल और प्रगति का जायज़ा लेते रहेंगे।

बीज बम अभियान के संयोजक शिक्षक सुरक्षा रावत ने बताया कि बच्चे खेल-खेल में बीज बमों का निर्माण कर पर्यावरण, विज्ञान और कला आदि विषयों का अद्भुत समन्वय प्रस्तुत कर रहे हैं। दूसरे चरण में चिन्हित जंगल में भी बीज बम बरसाए जाएंगे, जिससे मानव एवं वन्य जीवों के बीच संघर्ष कम हो और दोनों को को आहार भी मिल सके।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश रावत ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वनों में खाद्य श्रृंखला को पुनः स्थापित करने एवं हरियाली- खुशहाली बढ़ाने का यह प्रयास अनुकरणीय है। इस अवसर पर दीवान सिंह, राजेश, फौजदार सिंह, विशंबर प्रसाद, सुरक्षा रावत, दीपिका जैन, अनीता नौटियाल, कुसुम रावत, आकांशा, अश्वनी पंवार, देवी सिंह, कुलभूषण गौड़ आदि मौजूद रहे।

भोजनमाता कविता गौड़ व सिम्मा गौड़ के अलावा छात्र- छात्राओं में अजय, अंशुल, प्रियांशु, सत्यम, जय किशन, सोबिन, कनिका, मानसी, अंशिका, अनीशा, श्वेता, स्मृति, नव्या, साक्षी, प्रियांशी, रिया, सिमरन, आरुषि, दिव्यांशु, लकी, लव, सागर, किशन, प्रिंस, वेदांश, अलीशा, कनिका, मासूम, नव्या, तन्वी, सोनाक्षी, तृप्ति, सिमरन, सृष्टि, दीक्षा, खुशी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button