देहरादून।उत्तराखंड के युवा फौज में भर्ती होने का सपना ही संजोते रहते थे। लेकिन अब नतन पर खाकी वर्दी पहनने का भी उनका सपना रहता है। वह अब अपने सपनों को पंख लगा सकते हैं। जीहो पुलिस में भर्ती होकर राज्य की सेवा की चाहत रखनेवालों के लिए पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल पद के 1521 रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती का ऐलान किया है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र लिखा गया, जिससे अगले कुछ दिनों में आयोग पुलिस भर्ती आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा। पुलिस भर्ती की यह प्रक्रिया वर्ष 2020 से कोरोना काल के चलते लंबित चल रही थी। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा कार्मिक विभाग सहित संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए पुलिस में सीधी भर्ती की घोषणा की।
पुलिस की भर्ती हर जिले में होती है।ऐसे में युवाओं के लिए यह सुनहराअवसर है। जोयुवा पुलिस में भर्ती होनाचाहते हैं, वह आयोग की ओर सेजारी होनेवालीविरूप्ति पर नजर रखे। साथ ही इसके लिएजरूरी अर्हताओं,खासतौर पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभी सेतैयारी शुरू करदें।