घनसाली से कामिनी जोशी “ऋचा ”
जैसे जैसे सरकार का कार्यकाल समाप्त होता जा रहा है, जनता के साथ साथ राज्य कर्मचारियों का भी सब्र का बांध टूटता जा रहा है। आज पुरानी पेंशन बहाली को लेकर तहसील घनसाली में राजस्व विभाग के कर्मचारियों के द्वारा काला फीता बांधकर अपना विरोध जताया और सरकार से मांग की कि उत्तराखंड में 1 अक्टूबर 2005 से उत्तराखंड के कर्मचारियों पर थोपी गई है। कर्मचारियों की मांग है कि न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त किया जाए और जनवरी 2004 से पूर्व की पुरानी पेंशन योजना का लाभ सभी कर्मचारियों को दिया जाए ।
उत्तराखंड कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री केशव गैरोला ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का अधिकार है और कर्मचारी कोई भीख नहीं मांग रहा है यदि सरकार पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं करेगी तो इसके लिए राज्य भर के सभी कर्मचारी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। आंदोलन का नेतृत्व करते हुए और पुरानी पेंशन का विरोध जताते हुए प्रांतीय महामंत्री गैरोला ने अवगत कराया कि पुरानी पेंशन योजना के लागू करने के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा भी स्पष्ट किया गया है कि पेंशन सरकार की दया नहीं है बल्कि कर्मचारी का का अधिकार है जो सेवा निवृत्ति के उपरांत कार्मिकों के उचित जीवन यापन के लिए आवश्यक है । पुरानी योजना के बहाली को लेकर चल रहे आंदोलन को समस्त कर्मचारी संगठनों तथा सैकड़ों जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा भी अपना समर्थन दिया गया है। इसी क्रम में पटवारी महासंघ के टिहरी जनपद के पटवारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष हेतराम मंगाई ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारियों की वेतन से कटा हुआ पैसा जो पूर्व में कर्मचारियों को पेंशन के रूप में प्राप्त होता था उसे सरकार द्वारा बहुराष्ट्रीय कंपनियों के माध्यम से शेयर मार्केट में लगाया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप रिटायरमेंट के समय संबंधित कार्मिक को उनके सेवाकाल मैं वेतन से की गई कटौती से संचित धन राशि के बराबर भी उन्हें जमा धनराशि नहीं मिल रही है। जोकि कर्मचारियों के साथ गंभीर धोखा है।
कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना की मांग जोर पकड़ती जा रही है। और उसे समाज के सभी बर्गों का समर्थन मिल रहा है। जिसके तहत आज राज्य भर के कर्मचारियों के द्वारा काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया गया जिस के समर्थन में विकासखंड भिलंगना मैं उत्तराखंड कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के बैनर तले अंतर्गत राजस्व कर्मचारियों के द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया।
विरोध जताने वाले कर्मचारियों में उत्तराखंड कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री केशव गैरोला, उत्तराखंड पटवारी महासंघ के टिहरी जनपद के पूर्व जनपदीय अध्यक्ष हेतराम मंगाई ,रणबीर सिंह रावत दर्शन लाल सेमवाल, किशोरी लाल, सुदामा राम, सहित अन्य कर्मचारी सम्मिलित रहे।