Uncategorized
लंबगांव वन रेंज द्वारा पट्टी उपली रमाेली के ग्राम पंचायत बिजपुर में 100 से अधिक पाैधाें का राेपण किया गया
वन महाेत्सव पखवाडे के तहत लंबगांव वन रेंज द्वारा पट्टी उपली रमाेली के ग्राम पंचायत बिजपुर में 100 से अधिक चाैडी पत्ती एंव चारापत्ति के पाैधाें का राेपण किया गया। इस अवसर पर वन रेंजर मुकेश रतूडी ने कहा कि वनाें की सुरक्षा ही धरती पर मानव के लिए सबसे बडी सुरक्षा है।
उन्होंने वृक्षाराेपण कार्यक्रम में शामिल ग्राम वन समिति के पदाधिकारियाें एंव ग्रामीणाें से गांव के आसपास राेपण किये पाैधाें का रखरखाव एंव बचाव करने की अपील की इस अवसर वन दराेगा रविंद्र प्रसाद चमाेली, वन वीट अधिकारी कृपाल सिह पंवार, माेहित कुमार सैनी, वन सरपंच कैलाशी देवी, सुरेंद्र बिष्ट, आरती देवी, सुरमा देवी, नर्मदा देवी, आदि शामिल थे।