उत्तराखंड

विकासखण्ड जौनपुर में खेल महा कुम्भ का शुभारम्भ

टिहरी गढ़वाल के विकासखण्ड जौनपुर में आज दिनाक 06/12/2023 को युवा कल्याण एवम प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेल महा कुम्भ का शुभारम्भ राजकीय इ0का0थत्यूड जौनपुर के खेल में ब्लाक प्रमुख श्रीमती सीता रावत जी विधालय के प्रधानाचार्य संजय सोनी, शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री मदन मोहन सेमवाल, व्यायाम अध्यपक दिनेश गुशाए, कमल पुंडीर, सुनीता रावत, नितिन यादव आदि ने किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न न्याय पंचायत से आय हुए छात्र/छात्रो ने इस में विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है। जो अपनी _अपनी न्याय पचायत में प्रथाम व दुतीय स्थना प्राप्त किए हुऐ है वो ही इस खेल माह कुम्भ में प्रतिभाग कर रहा हैं खेल महाकुंभ का सफल संचलन सुनील साजवान के द्वारा किया जा रहा है जिसमे पंकज कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, कोच प्रवीन रावत, सुरेंद्र कुमाई , सकलना से श्रीमत अनिता उनियाल, हेमा रावत, व मनवीर सिंह, वीरेंद्र नोटियाल, व्यायाम अध्यपक संजय चौहान, देवेंद्र रावत, व सुरक्षा हेतु थाना थत्यूड से महेंद्र चौहान आदि ने उपस्थित दी। बालक वर्ग लम्बी कुद में दीक्षांत न्याय पंचायत कैमटी से प्रथम स्थान, वंश पवार न्याय पंचायत मोगी से द्वितीय स्थान एवं केशव चौहान न्याय पंचायत म्याणी तृतीय स्थान पर रहे हैं बालिका वर्ग लंबी कूद में हिमानी न्याय पंचायत म्याणी प्रथम स्थान, सोनिया न्याय पंचायत खेड़ा से द्वितीय स्थान रही न्याय पंचायत खेड़ा से रखी तृतीय स्थान प्राप्त किया है उक्त खेल महाकुंभ तीन दिवसीय होने के कारण आज विधिवत शुभारंभ करके खेल महाकुंभ का आयोजन किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button