सुभारती यूनिवर्सिटी देहरादून में दो दिवसीय दिवाली फेस्टेबल का उदघाटन

सुभारती यूनिवर्सिटी देहरा दून में दो दिवसीय दिवाली फेस्टेबल का उदघाटन डॉक्टर मधु भट्ट राज्य मंत्री उपाध्यक्ष लोक साहित्य एवं कला परिषद् उत्तर खण्ड द्वारा किया गया l
दो दिवसीय इस प्रर्दशनी मेले में सुभlरती युनिवर्सिटी के फाइन आर्ट और फैशन डिजाइन के छात्र छात्रा ओ द्वारा तैयार की गईं हैंड मेड दिवाली की विभिन्न सामाग्री लोगों को बहुत पसन्द आ रही है l छात्र छात्रा ओ ने अपनी कला एवं हुनर को प्रदर्शित कर नई नई बस्तुए बनाई है जो कौशल विकास और आत्म निर्भर भारत की एक झलक प्रस्तुत करती है l
मुख्य अतिथि श्रीमती मधु भट्ट ने इस प्रकार के कार्य क्रम की सराहना की और छात्र छात्रा ओ को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं l इस अवसर पर प्रदेश सह संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ श्री T P सेमवाल भी उपस्थित थे l यूनिवर्सिटी के vice chancellor डॉ. राजेश मिश्रा ने सभी का धन्यवाद किया और छात्र छात्रा ओ प्रोफेसर्स को हार्दिक शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर यूनीवर्सिटी के प्रो डॉ. हिमांशु ईरान खालिद हसन रजिस्ट्रार डॉ. प्रदीप शर्मा, प्रजापति नौटियाल, बलवंत बोरा, डॉ. संतोष कुमार, सभी कॉलेज के प्रिंसिपल फैकल्टी उपस्थित थे।