उत्तराखंड
उपपा के केंद्रीय कार्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। यहां हुई बैठक में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि स्वतंत्रता का मतलब व्यक्ति की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक आज़ादी से है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक आज़ादी तो मिली है किंतु सामाजिक और आर्थिक आज़ादी अभी भी नहीं मिली है जिसके लिए मिलकर लड़ाई लड़नी होगी।
इस कार्यक्रम में उपपा की उपाध्यक्ष श्रीमती आनंदी वर्मा, केंद्रीय महासचिव एडवोकेट नारायण राम, नगर अध्यक्ष श्रीमती हीरा देवी, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद वसीम, राजू गिरी, किरन आर्या, उछास की भावना पांडे व सोनी आदि लोग उपस्थित थे।