डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन
कर्णप्रयाग (चमोली)। डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा ऑडिटोरियम में एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया । कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डा.) वी. एन. खाली ने फंक्शन ऑफ़ लिटरेचर पर अपना व्याख्यान दिया । इसमें प्राचार्य ने जॉन मिल्टन की पैराडाइज लॉस्ट और मुल्क राज आनंद की अनटचेबल के बारे में बताया । मंच संचालन डा. दिशा शर्मा ने एवं डा. सीमा पोखरियाल ने किया।
अंत में अंग्रेजी विभाग द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर डा. एम.एस. कंडारी, डा. आर.सी. भट्ट, डा. राधा रावत, डा. नेतराम,डा. कविता पाठक, डा. चंद्रावती टम्टा, डा. हरीश बहुगुणा, डा. कमल किशोर द्विवेदी, डा. कीर्ति राम डंगवाल, डा. स्वाति सुंदरियाल, डा. पूनम, डा.शालिनी, डा. रविंद्र, डा. हिना नौटियाल सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे ।