
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में शिविरार्थियों को ‘एक जिला-दो उत्पाद’ योजना की जानकारी दी गई। शिविर के पांचवे दिन बौद्धिक सत्र में प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के ‘वोकल फाॅर लोकल’ कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सरकार की ‘एक जिला-दो उत्पाद’ योजना उत्तराखंड में उद्यमिता को बढ़वा देने वाली है।
राज्य सरकार ने ‘ओ.डी.टू.पी.’ के अंतर्गत समस्त 13 जिलों से दो-दो उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए चिह्नित किया है। इस योजना से गढ़वाल और कुमाऊं मण्डल के जिलों के कुटीर और लघु उद्योगों के विशिष्ट उत्पादों को वैश्विक और राष्ट्रीय पहचान मिल रही है। उत्तराखंड के हथकरघा,हस्तशिल्प, तांबे व लोहे के बर्तन, बेकरी,शहद,हर्बल, प्रसाद,नेचुरल फाइबर आदि उत्पादों को इस योजना में सम्मिलित किया गया है। इन उत्पादों से जुड़े उद्यमियों को राज्य सरकार द्वारा टेस्टिंग लैब,डिजाइन एवं डेवलपमेंट, तकनीकी सहयोग, राॅ मटेरियल बैंक, पैकेजिंग, लेबलिंग, बारकोडिंग व बाजार की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा.सुमेर चंद ने कहा कि यह योजना उत्तराखंड में पलायन को रोकने में अत्यंत कारगर सिद्ध होगी। इस मौके पर सह कार्यक्रम अधिकारी डा.आराधना भंडारी सहित समस्त ग्रुप लीडर और स्वयंसेवी मौजूद रहे।