काली माता व भरत मंदिर मे की मूर्ति स्थापना, पूजा अर्चना भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन
( गजा से डी पी उनियाल की रिपोर्ट)
विकास खंड चम्बा के ग्राम नैचोली मे बीरेंद्र दत्त विजल्वाण, सुरेन्द्र दत्त विजल्वाण, श्रीमती प्रतिमा व सरोजनी विजल्वाण ने अपने पिता स्वर्गीय जमुना दत्त विजल्वाण एवं माता स्व.सोबती देवी की स्मृति मे दक्षिण काली माता व भरत जी मंदिर का जीर्णोद्धार कर दो दिवसीय पूजा अर्चना, हवन यज्ञ तथा भंडारे का आयोजन किया। पूजा अर्चना हवन यज्ञ के बाद मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा के बाद पंडित देवेंद्र प्रसाद उनियाल ने नव मूर्ति स्थापना कराई। आयोजक बीरेंद्र दत्त विजल्वाण ने बताया कि गाँव के रीतिरिवाज, संस्कृति व परम्परा जीवित रखने के लिए मूल घरों की ओर जुडना होगा।सनातन धर्म तभी रक्षित रहेगा जब समय समय पर धार्मिक स्थलों की पहचान रखी जायेगी, कहा कि पूर्वजों की याद के साथ अपनी माटी से जुडना है। उन्होंने बताया कि सुंदर लाल नौटियाल के माध्यम से यह मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य समपन्न कराया गया है।भंडारे के साथ मूर्ति स्थापना का समापन किया।
बताते चलें कि बीरेंद्र दत्त विजल्वाण व सुरेंद्र विजल्वाण सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हैं तथा गाँव मे बढिया मकान बनाने के साथ ही मंदिर जीर्णोद्धार कराया है। उनके पुत्र भी सरकारी सेवा मे हैं लेकिन गाँव से गहरा लगाव रखते हैं। इस अवसर पर परिजन मनोज विजल्वाण, नीरज विजल्वाण, कमलेश्वर प्रसाद उनियाल, शोभा राम बहुगुणा, संजय सकलानी, आशा राम उनियाल, श्रीमती यशोदा उनियाल, मीना डंगवाल, विनीता सकलानी, के अलावा बिनोद बहुगुणा, सुंदर लाल नौटियाल, दिनेश प्रसाद उनियाल, विजयराम, मस्तराम, बिपिन विहारी, मूर्ति राम, सुंदरलाल,परमानंद, दीपक उनियाल,सहित गाँव के सभी महिला पुरुष शामिल रहे। ढोल दमाऊ की थाप पर प्यार दास, रोशन दास ने पूजा अर्चना मे देवताओं का आह्वान किया।