क्षेञ पंचायत प्रतापनगर की बैठक मे ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने सभी विभागीय अधिकारियाें काे जनसमस्याआें का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये आैर कहा कि संबधित विभाग सदन मे उठ रही जनसमस्याआें के निस्तारण संबंधी प्रत्युत्तर से जनप्रतिनिधियाें काे भी अवगत करायें प्रमुख ने सदन से नदारद रहे हंस फाऊंडेशन के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये शुक्रवार काे ब्लाक मुख्यालय सभागार मे ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला की अध्यक्षता मे आयाेजित बैठक मे जनप्रतिनिधियाें ने टिहरी झील के समग्र के लिए पर्यटन विकास परिषद द्वारा बनायी गयी कार्य परियाेजना मे झील से प्रभावित गांवाें काे सम्मिलित न किये जाने सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक ,बिजली ,पानी एंव प्रतिकर के मुद्दे छाये रहे बैठक मे ग्राम पंचायत विकास अधिकारियाें एंव ग्राम विकास अधिकारियाें द्वारा क्षेञ पंचायत सदस्याें काे पंचायताें की खुली बैठकाें की सूचना न दियो जाने पर नाराजगी जतायी पर्यटन विभाग की समस्याआें पर चर्चा के दाैरान सेम गांव के प्रधान राहुल राणा ने टिहरी झील के समग्र विकास के लिए पर्यटन विकास परिषद द्वारा बनायी 19 कराेड की कार्य परियाेजना से वंचित राैलाकाेट, सेम, बैरबागीधार गडाेली एंव आराध्य देव नरसिंग देवता के मंदिर काे सम्मिलित करने की मांग की प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने शिक्षा विभाग द्वारा ब्लाक स्तर पर किये जाने वाली शैक्षिक गतिविधियाें ,क्रीडा प्रतियाेगिताआें एंव अन्य गतिविधियाें मे स्थानीय जनप्रतिनियाें काे सम्मिलित न किये जाने पर नाराजगी जतायी समाज कल्याण विभाग पर चर्चा के दाैरान प्रधा न लाेकपाल कंडियाल ने विधवा, विकलांग, एंव प्रतापनगर । वृदावस्था पेंशन काे प्रधान एंव खंडविकास अधिकारी की संस्तुति के बिना स्वीकृत न किये जाने की मांग उठायी ,क्षेञ पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर एंव पुरूषाेत्तम पंवार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांजफ मे डाक्टराें की तैनाती करने एंव प्रतापनगर एंव लंबगांव मे एक्सरे मशीने संचालित करने एंव राैणद रमाेली के हलेथ मे डिलीवरी केंद्र खाेलने की मांग उठाई क्षेञ पंचायत सदस्य हरि प्रसाद डिमरी ने ग्राम पंचायत पुजारगांव मे सिंचाई विभाग की क्षतिग्रस्त नहर का निर्माण करवाने की मांग की लाेनिवि पर चर्चा के दाैरान लाेकपाल कंडियाल ने सेरा माैहल्या माेटर मार्ग पर खतरे का सबब बने बैल्डाेगी बैंड का चाैडीकरण करने ,तथा काश्तकाराें का प्रतिकर दिये जाने की मांग की बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ,डीडीआे सुनील कुमार , उपजिलाधिकारी प्रेम लाल जिला पंचायत सदस्य प्रमिला उनियाल, ज्येष्ट प्रमुख कामना सेमवाल, कनिष्ट प्रमुख संगीता देवी, प्रधान गाेविंद रावत, ममता कलूडा ,गुमान सिह खंड विकास अधिकारी साकिर हुसैन, डिप्टी सीएमआे एल डी सेमवाल, वन रेंजर मुकेश रतूडी , खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चाैहान आदि संबंधित विभागाें के अधिकारी एंव कर्मचारी माैजूद रहे
Video Player
00:00
00:00