उत्तराखंड

एम्स ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह का विधिवत समापन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह का विधिवत समापन हो गया। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने कहा कि अस्पताल में मरीज के साथ सबसे अधिक समय नर्सेस का होता है, लिहाजा रोगियों के बेहतर उपचार में नर्सेस का अपने कार्य क्षेत्र में दक्षता के साथ साथ पेशेंट्स के प्रति व्यवहार कुशलता व मृदुभाषी होना नितांत आवश्यक है। नर्सिंग पेशेवर ही अस्पताल में भर्ती मरीज की किसी पारिवारिक सदस्य की तरह देखरेख कर सकते हैं।

गौरतलब है कि एम्स,ऋषिकेश के नर्सिंग विभाग के तत्वावधान में बीती 6 मई से नर्सिंग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत सप्ताहभर विभिन्न दिवसों में संस्थान परिसर व अन्यत्र शिक्षण संस्थानों में सततरूप से विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

शनिवार को अंतराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के समापन कार्यक्रम का अतिथियों ने संयुक्तरूप से नर्सिंग सेवा के संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला और नर्सिंग क्षेत्र में उनके योगदान का स्मरण किया गया।
इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने कहा कि सभी को नर्सिंग दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही फ्लोरेंस नाइटिंगेल के द्वारा नर्सिंग के विकास में निभाई गई उल्लेखनीय भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एडीजी नर्सिंग डॉ. अचला ने नर्सिंग सेवा संस्थापक नाइटिंगेल के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। बताया कि नर्सिंग डायरेक्टरेट में नर्सेस की स्किल वर्कशॉप तैयार की जा रही है, जिसका नर्सेस को दूरगामी लाभ प्राप्त होगा।

एम्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि संस्थागत स्तर पर नर्सेस के लिए जल्दी स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। जिससे उन्हें और अधिक दक्ष बनाया जा सके।
उप निदेशक प्रशासन ले. कर्नल अमित पराशर ने अंतराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के तहत आयोजित किए गए रचनात्मक कार्यक्रमों को सराहा। नर्सिंग विभाग की चीफ नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती रीटा शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत करने वाले अतिथियों का विभाग की ओर से स्वागत किया।

बरखा श्रीवास्तव एवं रश्मि के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज ऑफ नर्सिंग फैकल्टी डॉ. जेवियर वैल्सियाल, उप चिकित्सा अधीक्षक/ पीआरओ डॉ. नरेंद्र कुमार, डीएमएस डॉ. यतिन तलवार, उप नर्सिंग अधीक्षक वंदना, जीनो जैकब, जितेंद्र कुमार वर्मा, पुष्पारानी, कमलेश चंद्र बैरवा, निखिल बी. आदि मौजूद थे।

अंतराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के समापन अवसर पर सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए और विजेताओं को अवार्ड से नवाजा गया।
इस अवसर पर संस्थान की ओर से नर्सिंग ऑफिसर अंजलि डोभाल को स्पेशल अवार्ड से नवाजा गया। जबकि सीनियर नर्सिंग ऑफिसर वंदना रावत, सुशील कुमार, नर्सिंग ऑफिसर प्रियंका, मीरा भाई व पूजा को भिन्न भिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता व उल्लेखनीय कार्य के लिए नर्सिंग एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया।

इसके अलावा क्विज प्रतियोगिता में एसएनओ संदीप कुमार पी. एनओ महेश चंद प्रथम, एनओ दीपिका व रूपाली बिष्ट द्वितीय व अनुजा व स्मृति तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतिस्पर्धा में एनओ मोनिका ब्रिजवाल ने प्रथम, रिद्धिमा ने द्वितीय व एसएनओ नेहा मेहरा तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी में नर्सिंग ऑफिसर अंजलि डोभाल पहले, एसएओ दीपक बैरवा द्वितीय व एनओ प्रियंका तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार इनोवेटिव आईडिया कान्टेस्ट में एसएनओ अल्विन टी. वर्गेश, उमराव सिंह व चितनामन कौर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button