![](https://sarthakprayash.com/wp-content/uploads/2023/04/download-1.jpeg)
प्रेस विज्ञप्ति अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में शुक्रवार से 16 वीं उत्तराखंड स्टेट एसोसिएशन ऑफ ईएनटी सर्जंस के तत्वावधान में स्टेट कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय स्टेट कांफ्रेंस में देश विदेश से करीब 250 से अधिक ईएनटी विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। संस्थान की कार्यकारी निदेशक व सीईओ प्रोफेसर डॉक्टर मीनू सिंह की देखरेख व मार्गदर्शन में डिपार्टमेंट ऑफ ईएनटी और हेडएन नैक सर्जरी द्वारा आयोजित यह 16 वीं कांफ्रेंस एम्स, ऋषिकेश में पहली मर्तबा आयोजित की जा रही है। ईएनटी विभागाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर मनु मल्होत्रा ने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन शुक्रवार को विभिन्न विषयों पर व्याख्यान के साथ साथ विशेषज्ञों की सामुहिक चर्चा होगी, जबकि दूसरे दिन शनिवार को नाक,कान,गला समेत हेडएन नैक की जटिलतम सर्जरी का एम्स के ऑडिटोरियम में लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिसमें स्वदेशी व विदेशी चिकित्सक जटिल शल्य चिकित्सा करेंगे। सम्मेलन के आयोजन में आयोजन समिति की सचिव डॉ. मधुप्रिया, डॉ. अमित कुमार, डॉ. अभिषेक भारद्वाज, डॉ. अमित कुमार त्यागी समेत विभाग के रेजिडेंट चिकित्सक प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। इसमें देश के दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश आदि प्रांतों के साथ साथ विदेशी ईएनटी विशेषज्ञ व्याख्यानमाला के माध्यम से नई तकनीकियों के साथ साथ अपने अनुभव प्रतिभागियों से साझा करेंगे।