डेढ़ माह से खस्ताहाल सड़क की सुध नहीं ले रहा पीडब्ल्यूडी

डेढ़ माह से खस्ताहाल नेशनल हाइवे की सड़क की सुध ना लिए जाने पर अक्रोशित ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग का पुतला फूंका। गढ़ी मोड़ पर एनएच की सड़क बीती 14 अगस्त से खस्ता हालत में है। गढ़ी मोड़ पर तो सड़क सूखी नदी सी प्रतीत होती है। जिस कारण सुबह से शाम 8 बजे तक जाम की स्थिति बनी रहती है। गढ़ी मोड़ पर चारों तरफ धूल का गुबार बना रहता है। आवाजाही करने वालों के साथ साथ सीपीयू पुलिस भी यातायात व्यवस्थित करने में लगी रहती है। व्यवस्था से परेशान श्यामपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य बॉबी रांगड के नेतृत्व में नेशनल हाईवे विभाग का पुतला फूंका। जिससे एनएच के अधिकारी जो नींद में सोए हैं उन्हें जगाया जा सके। ऋषिकेश क्षेत्र के अलावा पूरा ग्रामीण क्षेत्र इस जाम से आए दिन परेशान रहता है।
श्यामपुर चौकी से नेपाली फार्म 20 फुटी तक सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोग आए दिन इस जाम की चपेट में आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र की सड़क पर आम जनमानस का चलना दुश्वार हो रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों को आने-जाने में घंटे जाम में फंसे रहना पड़ता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही खस्ताहाल सड़क का निवारण नहीं किया गया तो समस्त ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
पुतला फूंकने वालों में आशीष रांगड (बॉबी) क्षेत्र पंचायत सदस्य गढी श्यामपुर, राजपाल पंवार, शीशपाल पोखरियाल, विनीत रतूड़ी, यशबीर रावत, जसवीर परमार, विकास कंडियाल, कुंवरपाल रावत, शैलेंद्र रावत ,आकाश बिष्ट, जयेंद्र तड़ियाल, जयदेव बिष्ट, दिनेश रावत, हरबंस सरदार, अमित रावत, राजकुमार, दिगंबर पेटवाल, शंकर दत्त सेमवाल, नरेंद्र राणा, सचिन राणा, अजय बिष्ट, आशु नेगी, विशाल सजवान शामिल रहे।